अफ़ग़ान क्रिकेटर राशिद ख़ान की अपील - दुनिया हमें अराजकता के बीच अकेला न छोड़े

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी ऑलराउंडर राशिद ख़ान ने मंगलवार को दुनिया के नेताओं से अपील की है कि उनके देश को इस हिंसक माहौल में अकेला न छोड़ा जाए.

ख़ान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रिय विश्व नेताओं, मेरे देश में हालात ख़राब हैं, हज़ारों बेगुनाह बच्चे, महिलाएं और लोग हर रोज़ शहीद हो रहे हैं, घर और संपत्तियां तबाह हो रही हैं. हज़ारों परिवार बेघर हो रहे हैं. हमें इस अराजकता में छोड़ कर न जाएं. अफ़ग़ानों और अफ़ग़ानिस्तान को तबाह करना बंद करें. हमें शांति चाहिए.”

अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति दिन ब दिन ख़राब होती जा रही है. पिछले तीन महीनों में हेलमंद, कांधार और हेरात प्रांतों में लगभग 1000 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही तालिबानी लड़ाकों ने एक बड़े भू – भाग पर कब्जा कर लिया है और लगातार राजनीतिक हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं.


feature-top