महंगा हुआ कच्चा तेल, भारत में जारी हुई पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें

feature-top

पेट्रोल डीजल की महंगाई से फिलहाल देश वासियों को राहत मिल रही है. लगातार 25वें दिन तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल डीजल अभी भी बिना किसी बदलाव के बिक रहा है. आखिरी बार 17 जुलाई को तेल कंपनियों ने कीमत में बदलाव किया था. लेकिन इसके बाद से अभी तक कीमतों में न तो कमी न हीं बढ़ोत्तरी की गई है. दूसरी ओर मांग में बढ़ोतरी से कच्चा तेल एक बार फिर महंगा होने लगा है.इसी सप्ताह सोमवार को यह 4 फीसदी से भी ज्यादा टूट कर तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गया था. लेकिन मंगलवार को कच्चा तेल डेढ़ फीसदी से भी ज्यादा चढ़ गया.

इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है.वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आज प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये और डीज़ल का भाव 97.45 रुपये प्रति लीटर पर है.


feature-top