आने वाले 25 सालों के लिए दिया नया लक्ष्य

feature-top

जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी झेल रही थी उस वक्त भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाई और लोगों को देने का काम किया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो कल्पना की जा सकती है कि भारत का क्या हाल होता.

महामारी के समय जिस तरह से भारत ने लोगों को मुफ्त अनाज दिया है, ये दुनिया के चर्चा का विषय है.

 उन्होंने कहा, "महामारी के दौरान दूसरे देशों की तुलना में भारत में कम लोग संक्रमित हुए हैं और हम कई जानें बचा सके हैं. समृद्ध देशों की तुलना में हमारी व्यव्स्था कम है और जनसंख्या अधिक है. लेकिन ये हमारे लिए पीठ थपथपाने का विषय नहीं है, हमें और बेहतर काम करना है." 

अब से लेकर आज़ादी के सौ साल तक भारत अपना अमृत काल मनाएगा. अमृत काल देश के लिए एक नया लक्ष्य है जो 25 सालों का है जिस दौरान हमें देश के विकास के लिए काम करना है.

पीएम मोदी ने कहा, "अमृत काल का लक्ष्य है ऐसे भारत का निर्माण जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहरों को बांटने वाला न हो, जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे, जहां दुनिया का हर आधुनिक इंफ्रास्टक्चर हो. इसके लिए देश तो बदलेगा लेकिन बदलते वक्त के अनुसार हमें भी बदलना होगा."


feature-top