लाल क़िले से पीएम मोदी बोले- भाषा की वजह के देश की बड़ी प्रतिभा को पिंजरे में बाँध दिया है

feature-top

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए मातृभाषा की प्राथमिकता पर ज़ोर दिया.

 पीएम मोदी ने कहा, ‘’भाषा की वजह के देश की बड़ी प्रतिभा को पिंजरे में बाँध दिया है. मातृभाषा में लोग आगे बढ़ सकते हैं. मातृभाषा में लोग पढ़कर आगे बढ़ेंगे तो उनकी प्रतिभा के साथ न्याय होगा. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई में बड़ा शस्त्र बनकर सामने आने वाला हैक्योंकि इसमें लोगों की प्रतिभा को जगह दी गई है. मातृभाषा का महत्व है. उसकी प्रतिष्ठा है. खेल के मैदान में भाषा रुकावट नहीं बनी. युवा हमारे खेल भी रहे हैं और खिल भी रहे हैं. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल को अहमियत के साथ शामिल किया गया है. जीवन में संपूर्णता के लिए खेलकूद का होना बहुत ज़रूरी है.’’


feature-top