चीन से बड़ा होना पड़ेगा, निर्भर हुए तो उसके सामने झुकना पड़ेगा: मोहन भागवत

feature-top

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 अगस्त के मौके पर मुंबई के एक स्कूल में झंडातोलन के दौरान कहा कि वक़्त आ गया है कि भारत अपनी आर्थिक आज़ादी को लेकर सुदृढ़ता से आगे बढ़े. <

इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि हमें चीन पर निर्भरता कम से कम करनी होगी.

उन्होंने कहा, "चीन पर निर्भरता बढ़ेगी तो हमें उसके सामने झुकना पड़ेगा."

बीते वर्ष उन्होंने चीन को लेकर सजग रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, "चीन का स्वभाव विस्तारवादी है. हमें अंतरराष्ट्रीय संबंधों और पड़ोसियों के साथ संबंधों में चीन से हमें बड़ा होना पड़ेगा. दूसरा उपाय नहीं है." चीन पर संघ प्रमुख यह भी कहा, "हम इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का बहुत इस्तेमाल करते हैं. हमारे देश में उसकी मूल टेक्नोलॉजी नहीं है. वो बाहर से आती है. तो हम जितना भी चीन के बारे में चिल्लाएंगे और चीन के सामान का बहिष्कार करेंगे लेकिन आपके मोबाइल में जो कुछ है वो कहां से आया है.".

भागवतजी ने कहा, "तथाकथित महाशक्तियों के आर्थिक चंगुल से बाहर निकल कर देश को सच्चे मायने में स्वतंत्र बनाने का दायित्व भारत का है."


feature-top