अफ़गान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और उपराष्ट्रपति ने छोड़ा देश

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने देश छोड़ दिया है.

इस बीच तालिबान के लड़ाके काबुल शहर के भीतर दाख़िल हो रहे हैं.

तालिबान ने बीते दस दिनों में अफ़ग़ानिस्तान के अधिकतर बड़े शहरों पर नियंत्रण कर लिया था जिसके बाद राष्ट्रपति गनी पर इस्तीफ़ा देने का दबाव था.

तालिबान का बयान- अब हमारे लड़ाके काबुल में घुस रहे है 

इसी बीच तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके लड़ाके अधिकारिक तौर पर काबुल के इलाक़ों में दाख़िल हो रहे हैं और दफ्तरों के कब्ज़े ले रहे हैं.

राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा था कि वो काबुल की सुरक्षा के लिए सैन्यबलों को संगठित कर रहे हैं और जो प्रगति बीते बीस साल में की गई है उसे गंवाएंगे नहीं.

मगर इसके बाद बीती रात तालिबान ने बेहद तेज़ी से आगे बढ़ते हुए पहले तो उत्तर के गढ़ मज़ार-ए-शरीफ़ पर कब्ज़ा किया और फिर बिना किसी ख़ास प्रतिरोध के जलालाबाद और दूसरे शहरों को पर भी कब्ज़ा कर लिया

. तालिबान ने अपनी ताक़त को इतना बढ़ा लिया कि राष्ट्रपति गनी के पास कोई विकल्प ही नहीं रहा.

अमेरिका भी उनसे पद छोड़ने और अंतरिम प्रशासन नियुक्त करने के लिए कहा रहा था.


feature-top