देश दुनिया की खास खबर एक नजर में

feature-top

* अफगानिस्तान के हालातों पर गृह मंत्रालय का फैसला, भारत में एंट्री पर मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक वीजा

* पैरालंपिक में जा रहे एथलीटों से 11 बजे बात करेंगे पीएम मोदी

* अफगानिस्तान पर अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने पाक के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी से बात की

* यूएन में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति बोले- अफगानिस्तान के हालात भारत के लिए चिंता का विषय

* अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का ट्वीट- अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाना सही फैसला

* US: सिंगर बॉब डिलन पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

* UN चीफ की दुनिया के देशों से अफगानी शराणार्थियों की मदद की अपील

*'फेसबुक ने तालिबान को बताया आतंकी संगठन, समर्थन करने वाले कंटेंट भी किए बैन

* अफगानिस्तान: फायजाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.5 तीव्रता

* रूसी राजनयिक ने कहा-पिछले शासन के मुकाबले तालिबान ने 24 घंटे में काबुल को और सुरक्षित बनाया है

* अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष से अफगानिस्तान के हालात की ली जानकारी

* यूपी- तीन IPS अधिकारियों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक

* अफगानिस्तान के हालात को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से की बातचीत

*'राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तालिबान को चेताया -अमेरिकी सैनिकों पर हुआ हमला तो देंगे करारा जवाब

* अफगान संकट- राष्ट्रपति बाइडेन बोले- हमारी सेना लगातार लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकती

*'अशरफ गनी से सवाल पूछे जाने चाहिए कि वो अफगानिस्तान से लड़े बिना क्यों भागे- राष्ट्रपति बाइडेन

* कुछ दिन और अमेरिकी सेना रख सकते थें लेकिन हमारी सोच अलग थी- राष्ट्रपति बाइडेन

*'अमेरिकी सेना ने अफगान सैनिकों की भूमिका निभाई- राष्ट्रपति बाइडेन

* किन हालातों में सेना वापस बुलाई गई आप सब जानते हैं- राष्ट्रपति बाइडेन

* अफगानिस्तान संकट पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन- वहां हालात अचानक बदले, हम हिम्मत हारने वाले नहीं

* अफगानिस्तान संकट पर US राष्ट्रपति जो बाइडेन का संबोधन शुरू

* अफगानिस्तान संकट पर अमेरिका को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे US राष्ट्रपति जो बाइडेन

* अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट पर दो हथियार बंद को मार गिराया, अमेरिका 1000 और सैनिक भेजेगा

* अफगानिस्तान सरकार में नेतृत्व नहीं था: पेंटागन

* अफगानिस्तान संकट पर आज अमेरिका को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन

* अफगानिस्तान- हामिद करजई और अब्दुल्ला ने साथ जारी किया वीडियो, हालात सामान्य करने के कोशिश पर जोर


feature-top