भारतीय वायुसेना ने अफगानिस्तान में फंसे शरणार्थियों को पहुंचाया भारत, क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?

feature-top

सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की बताकर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के C 17 एयरक्राफ्ट ने काबुल से 800 लोगों को एयर लिफ्ट कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

पड़ताल में सामने आया कि ये सच है कि भारतीय एयरक्राफ्ट IAF C-17 ने काबुल में फंसे भारतीयों को 17 अगस्त को भारत पहुंचाया। लेकिन, वायरल हो रही फोटो 8 साल पुरानी है। इसका अफगानिस्तान से कोई संबंध नहीं है।

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें अमेरिकी वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर यही फोटो मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि फोटो साल नवंबर 2013 की है। जब फिलीपींस में सुपर टाइफून हैयान की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। अमेरिकी वायु सेना ने इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों की जान बचाई थी। तस्वीर इसी ऑपरेशन की है।


feature-top