सीएम बघेल 20 को करेंगे नए बस टर्मिनल का लोकार्पण

feature-top

राजधानी का बस स्टैंड 30 साल में तीसरी बार नई जगह शिफ्ट होने जा रहा है. 1993 में जयस्तंभ चौक के पास से बस स्टैंड को पंडरी में शिफ्ट किया गया. बसों का परिचालन पंडरी से शुरू होने के बाद भी काफी समय तक जयस्तंभर चौक जहां पर अभी मल्टीलेवल पार्किंग बनी है उसे लोग पुराने बस स्टैंड के नाम से जानते रहे हैं. मल्टीलेवल पार्किंग बनने के बाद इस जगह को नई पहचान मिली है. अब बस स्टैंड का नया पता भाठागांव हो जाएगा. जल्द ही गूगल में रायपुर बस स्टैंड सर्च करने पर पंडरी नहीं बल्कि भाठागांव का लोकेशन दिखेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को भाठागांव इंटर स्टेट बस टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. उसी के बाद यहां के बस संचालकों को 20 दिन की मोहलत दी जाएगी. इस दौरान उन्हें अपनी सभी बसों का संचालन भाठागांव के नए टर्मिनल से शुरू करना होगा. 10 सितंबर के बाद पंडरी बस स्टैंड की दुकानों और वहां के कच्चे निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जगह खाली होने के बाद नगर निगम यहां पर होलसेल कपड़ा मार्केट बसाने की योजना पर काम शुरू करेगा. महापौर एजाज ढेबर ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर की ट्रैफिक की दिक्कत को दूर करने के लिए शहर के बाहर बस स्टैंड तैयार किया गया है. बसों को फेजवाइज शिफ्ट करने निगम की कोई मंशा नहीं है. अधिकतम 20 दिनों में शहर के भीतर, राज्य के अंदर और इंटर स्टेट चलने वाली सभी बसें भाठागांव से चलेंगी.


feature-top