आखिर क्यो मनाया जाता हैआज के दिन " विश्व फोटोग्राफी दिवस"

feature-top

डिजिटल के इस दौर में जितनी तेजी से दुनिया आगे बढ़ रही है,उतनी तेजी से इलेक्ट्रोनिक से लेकर तमाम उपकरण भी अपग्रेड हो रहे हैं।आज यानि 19 अगस्त को पूरी दुनिया में 'World Photography Day' यानि 'विश्व फोटोग्राफी दिवस' मनाया जा रहा है,इसे लेकर कई पुरानी यादें भी ताजा हो रही हैं।कभी रील्स वाले कैमरे प्रचलन में थे तो आज सोशल साइट्स पर 'रील्स' बन रही है वो भी लाइव। आज के दौर में फोटोग्रॉफी का प्रचलन इस कदर तेजी बढ़ा है कि सोशल साइट्स पर आपको तमाम अवॉर्ड विनिंग तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। मंहगे डिजिटल कैमरे से लेकर स्मार्टफोंस आसानी से आम लोगों के लिए सुलभ हैं जिसके जरिए लोग सेल्फी से लेकर वीडियो तक बना रहे हैं और वायरल होने के साथ ही यह कमाई का भी एक जरिया बन रहा है।

क्यो मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस

'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' क्यों मनाया जाता है इसके पीछे की कहानी सैकड़ों साल पुरानी है। 9 जनवरी, 1839 को इसकी शुरुआत फ्रांस से उस समय हुई जब डॉगोरोटाइप प्रक्रिया की घोषणा की गई थी,जिसे दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है। इस प्रक्रिया को फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने शुरू किया था और 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट हासिल कर लिया था। तभी से इसी दिन की याद में 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' मनाया जाता है। विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरूआत 2010 में वैश्विक फोटो गैलरी की शुरुआत की गई थी


feature-top