जम्मू-कश्मीर के राजौरी में चरमपंथियों से मुठभेड़, सैन्य अधिकारी की मौत

feature-top
जम्मू संभाग के सीमावर्ती ज़िले राजौरी में गुरुवार सुबह थन्नामंडी इलाके में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अफसर (JCO) और चरमपंथी की मौत हो गयी है.जम्मू में सेना प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने बयान जारी कर कहा है कि, " गुरुवार सुबह राजौरी ज़िले के थन्नामंडी इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे चरमपंथियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी". सुरक्षाबलों ने चरमपंथियों को घेरने के लिए पुलिस एवं सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को मौके पर बुलाकर जवाबी कार्यवाही शुरू की थी. इस मुठभेड़ में अभी तक गंभीर रूप से घायल एक जूनियर कमीशंड अफसर की मौत हो गयी है. सेना प्रवक्ता ने कहा है कि घायल जवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया .फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है. जम्मू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने एक अलग बयान जारी कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि मुठभेड़ में अब तक एक चरमपंथी भी मारा गया है.सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में बीती 6 अगस्त को इसी इलाके में दो चरमपंथियों की मौत हुई थी.
feature-top