छत्तीसगढ़ : राज्य महिला आयोग ने 25 प्रकरणों की सुनवाई की

feature-top

राज्य महिला आयोग ने जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की उपस्थिति में 25 प्रकरणों की सुनवाई की। जिसमें से 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जानकारी अनुसार करतला तहसील के चिकनी पाली गांव की वृद्ध एवं असहाय महिला की जमीन संबंधी विवाद का निपटारा किया गया। आवेदिका के अनुसार अनावेदक ने उसके वृद्ध एवं अंधे-बहरे होने का फायदा उठाकर धोखे से बिना पूरे पैसे दिए उसकी जमीन का रजिस्ट्री करा ली थी। महिला आयोग ने सुनवाई कर 15 दिन के भीतर पैसे वापस करने या भुगतान करने में सक्षम न होने पर वृद्ध महिला के नाम पुनः रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए है।


feature-top