सुविधाओं से लैस है रायपुर का नया बस स्टैंड

feature-top

श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ से मिली 25 एकड़ जमीन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है। लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य बस स्टैंड के चार मंजिला इमारत में 104 कमरे बने हैं.इसमें ऑफिस, दुकानें,परिवार कार्यालय, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम, फूड स्टॉल, महिला और पुरुष डॉरमेट्री शामिल है. 

इस बस स्टैंड में महिला और पुरुष के साथ-साथ थर्ड जेंडर टॉयलेट हैं. इस बस टर्मिनल में 14 बस-वे बने हैं. यात्रियों के लिए लिफ्ट भी लगाई गई है. पूरे कैंपस में CCTV कैमरे लगे हैं. पुलिस फोर्स के लिए बैरक भी बनाया गया है. शुरुआती कुछ महीनों में 200 बसों का संचालन होगा. बाद में यहां से 900 बसें हर दिन चलेंगी.


feature-top