खारून नदी के पानी को प्रदूषण से बचाने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार

feature-top

रायपुर की लाइफ लाइन नदी खारून के पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए सीवरेज प्लांट बनाया गया है। भाटागांव स्थित एनीकट के पास से बहने वाले नाले में बहने वाले गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए 6 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है। 6 करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट को 2 साल पूरा किया गया है। इस प्लांट के बनने से नाले में बहता गंदा पानी ट्रीटमेंट के बाद नदी में जाएगा। हर दिन 60 लाख गंदे पानी का ट्रीटमेंट होगा। एक लैब भी बनाई गई है, जिसमें केमिकल ऑक्सीजन डिमांड, बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड, टोटल सस्पेंडेट सॉलिड, पी.एच. वैल्यु, फिस्कल कॉलिफॉर्म जैसे महत्वपूर्ण परीक्षण की सुविधा होगी।


feature-top