अफगानी क्रिकेटरों के उत्साह में कमी नहीं, ट्रेनिंग के लिए लौटे, श्रीलंका में खेलनी है सीरीज

feature-top

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि तालिबान के कहर के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ट्रेनिंग के लिए फिर से लौटने पर बहुत ही जोश में है.सत्ता बदलने के बाद एसीबी के अधिकारी हमीद शिनवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. यह सीरीज दो हफ्ते में श्रीलंका की धरती पर खेली जाएगी. और इस सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है.

शिनवारी ने कहा कि जब एक फिर से उड़ानें बहाल होंगी, तो हम अपनी टीम को श्रीलंका भेजेंगे. इसके लिए हम लगातार प्रशासकों के संपर्क में हैं. फिलहाल तो अफगानिस्तान में हवाई अड्डे पर हालात बहुत ही विकेट नजर आ रहे हैं. जो हाल ही में तस्वीरें सामने आयी हैं, वह बहुत ही डराने और व्यथित करने वाली हैं. बता दें कि तालिबान की सत्ता के पहले चरण के दौरान 1990 में देश में खेल पूरी तरह से चरमपंथियों के नियंत्रण में थे और इसे आतंकियों ने इस नजरिए से देखा कि खेल धार्मिक ड्यूटी से ध्यान हटाने का काम करते हैं.


feature-top