RTPCR जांच नियम: कनाडा जाने वाले भारतीयों को हो रही बहुत मुश्किल

feature-top

19 वर्षीय लेरिना कुमार के लिए भारत से कनाडा जाना पहाड़ लांघने जैसा रहा. पहले उसने भारत से दुबई जाने वाली उड़ान पकड़ी. वहां से बार्सिलोना जाने वाले विमान में सवार होने केसी लिए नौ घंटे तक इंतजार किया.

बार्सिलोना से मेक्सिको पहुंची और आरटीपीसीआर जांच के लिए उसे वहां दो दिन ठहरना पड़ा. इसके बाद जाकर वह कनाडा के वेंकुवर पहुंची। वह यहां पर एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं.


feature-top