अफगान छात्रों के लिए आईआईटी ने बढ़ाए मदद के हाथ, एमटेक व पीएचडी में मिलेगा विशेष दाखिला

feature-top

हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान के छात्रों के लिए विभिन्न आईआईटी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अफगानी छात्रों-छात्राओं को दाखिले से लेकर वीजा दिलाने, फीस माफी सहित वित्तीय मदद दिलाने की योजनाएं तैयार की हैं. दाखिले के लिए संस्थानों ने स्पेशल विंडो खोली है.

एमटेक व पीएचडी में विशेष दाखिला ट्यूशन फीस माफी, वीजा दिलवाने व हॉस्टल देने की पहल इसके अलावा वीजा सुविधाओं के लिए संस्थान केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. इसके जरिये कोशिश यही है कि तालिबान की पाबंदियों का असर वहां के प्रतिभाशाली छात्रों की पढ़ाई पर न पड़े।


feature-top