अमेरिका ने भारत को काबुल से हर दिन दो फ़्लाइट उड़ाने की अनुमति दी

feature-top

अमेरिका और नेटो सेनाओं ने भारत को हर रोज़ काबुल से दो उड़ानें संचालित करने की इजाज़त दी है.

इस समय अमेरिका और नेटो सेनाएं काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही हैं. और काबुल एयरपोर्ट के बाहर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.

एयरपोर्ट के बाहर हज़ारों - हज़ार लोग किसी तरह अंदर जाने की गुंजाइश तलाश रहे हैं. इस वजह से हालात लगातार जोख़िमपूर्ण होते जा रहे हैं

भारत सरकार से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि आने वाले दिनों में भारत से हर रोज़ काबुल से दो फ़्लाइट चलाई जाएंगी.

इस समय काबुल एयरपोर्ट से एक दिन में कुल 25 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है.

इस समय काबुल में 300 से ज़्यादा भारतीय मौजूद है जिन्हें भारत सरकार निकालने की कोशिश कर रही है. सरकार इन नागरिकों को क़तर और ताजिकिस्तान के मार्ग से एयर लिफ़्ट कर रही है.

बता दें कि भारतीय एनएसए अजित डोवाल ने अमेरिकी सुरक्षा घेरे में भारतीय अधिकारियों को काम करने की अनुमति दिलाने के लिए अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सलीवान से बात की थी.

इसके बाद ही भारत के पहले विमान को काबुल में उतरने की इजाज़त मिली थी.

भारतीय वायु सेना अब तक कुल 180 भारतीयों को काबुल से लेकर आ चुकी है जिनमें अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत समेत अन्य राजनयिक शामिल हैं.

इसी बीच एयर इंडिया की एक फ़्लाइट कुछ समय बाद लैंड करने वाली है जिसमें 90 भारतीय होंगे. माना जा रहा है कि ये लोग सी130 एयरक्राफ़्ट से लाए जा रहे हैं.

 


feature-top