एक रक्षा का बंधन ऐसा भी:राखी बंधवाने की बजाए बहनों से लगवाए पौधे, उपहार में दिया 5-5 लीटर पेट्रोल

feature-top

दंतेवाड़ा जिले के फरसपाल गांव के सरपंच अनिल कर्मा ने अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने बहनों से राखी बंधवाने की बजाए साथ मिलकर गांव में पौधे लगवाए। पौधरोपण के बाद सभी बहनों को बतौर उपहार 5-5 लीटर पेट्रोल भी दिया। सरपंच ने कहा कि कहा कि पेड़ कम हो रहे हैं और महंगाई बढ़ रही है।

सरपंच अनिल ने बताया कि वे पिछले 5-6 साल से इस त्योहार को कुछ इसी अंदाज में मनाते आ रहे हैं। ऐसा करने का उद्देश्य बस इतना है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकें और पर्यावरण का संतुलन बना रहे। जब पहली बार इस तरीके से रक्षाबंधन मनाया गया तो बहनों ने आश्चर्य किया था, लेकिन अब सभी साथ देती हैं। अनिल ने कहा कि पेट्रोल डीजल महंगा होने से देश की जनता परेशान है। इधर, लगातार पेड़ों की भी बलि दी जा रही है। ऐसे में इस बार तय किया कि बहनों को पेट्रोल ही भेंट किया जाए।


feature-top