सलाहकार के बयान पर घिरे सिद्धू, मनीष तिवारी बोले- ऐसे लोगों को पार्टी छोड़िए, देश में रहने का हक नहीं

feature-top

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली‌ अपनी विवादित पोस्ट के बाद अब पार्टी में ही घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने माली पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि देश में रहने का भी कोई हक नहीं है।

माली फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक स्केच पोस्ट कर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने 1989 में पब्लिश 'जन तक पैगाम' नाम की पंजाबी मैगजीन का कवर सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसमें दिख रहा है कि इंदिरा गांधी इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर खड़ी हैं और उनके हाथ में मौजूद बंदूक पर भी एक खोपड़ी लटक रही है।


feature-top