सोने की हॉलमार्किंग के नए नियमों के विरोध में सोमवार को देश भर के ज्वेलर्स हड़ताल पर रहे.

feature-top

अखिल भारतीय जेम जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ने कहा है कि 350 जूलरी एसोसिएशन्स इसमें शामिल थे और यह हड़ताल सफल रही है. काउंसिल ने बताया कि बड़े कॉरपोरेट्स को छोड़कर जूलरी की ज़्यादातर दुकानें सोमवार को बंद रहीं. जूलरी निकाय का कहना है कि ज्वेलर्स नए हॉलमार्क यूनिक आईडी (एचयूआईडी) को नहीं स्वीकार सकते क्योंकि इसका सोने की शुद्धता से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल ट्रैकिंग की एक प्रणाली है.न्

इंडिया जेम जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के निदेशक दिनेश जैन ने कहा कि, "एचयूआईडी प्रणाली के ख़िलाफ़ देशव्यापी हड़ताल को बहुत बड़ा समर्थन मिला है. दुकानें दिन भर बंद रहीं."

उन्होंने कहा, "बड़े कॉरपोरेट्स कती कती कती भी इस तरह की हड़ताल में हिस्सा नहीं लेते. देश के चारों ज़ोन में स्थित ज़्यादातर दुकानों का संचालन व्यक्तिगत या पारिवारिक तौर पर किया जाता है."

हालांकि तमिलनाडु और केरल में ओणम के त्योहार की वजह से दुकानों को केवल दोपहर के 12.30 बजे तक ही बंद रखा  गया.


feature-top