ऑपरेशन देवी शक्ति- भारत ने काबुल से लोगों को निकालने के अभियान को दिया ये नाम

feature-top

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के काबिज़ होने के बाद वहाँ से लोगों को बाहर निकालने के अभियान को ऑपरेशन देवी शक्ति नाम दिया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा- "ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है. काबुल से 78 लोगों को दुशांबे के रास्ते लाया गया. वायुसेना, एयर इंडिया और विदेश मंत्रालय की टीम को सलाम.

मंगलवार को एयर इंडिया का विमान काबुल से 78 यात्रियों को लेकर ताजिकिस्तान के दुशांबे से होता हुआ नई दिल्ली पहुँचा.

इससे पहले सोमवार को भारत ने 75 सिख लोगों को काबुल से बाहर निकाला था.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि अभी तक अफ़ग़ानिस्तान से 626 लोगों को बाहर निकाला गया है.

 इनमें 228 भारतीय हैं. उन्होंने साथ ही बताया कि इनमें 77 लोग सिख हैं.


feature-top