तालिबान से 'कनेक्शन', फ्रांस में शरण और अब सरकारी निगरानी में

feature-top

फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया है कि काबुल से फ्रांस लाए गए पांच अफ़ग़ानों को निगरानी में रखा गया है.

इन अफ़ग़ानों को लेकर ये संदेह जताया गया था कि तालिबान के साथ उनके रिश्ते हो सकते हैं.

गेराल्ड डारमानिन ने रेडियो फ्रांसइन्फो को बताया कि फ्रांस लाए गए हज़ारों अफ़ग़ानों में से एक के तालिबान के साथ रिश्ते होने का संदेह है.

लेकिन उन्होंने कहा, "लेकिन उसने बहुत मदद की है, फ्रांस की सेना, फ्रांस के नागरिकों और पत्रकारों की. हमने उसे और उसके दोस्तों को फ्रांस पहुंचने पर निगरानी में रखा है ताकि सभी संदेहों को दूर किया जा सके.

स्थानिय मीडिया ने सरकारी दस्तावेज़ों के आधार पर कहा है कि निगरानी में रखे गए शख़्स ने तालिबान के साथ अपने संबंधों की बात मानी है. उसने कहा है कि वो काबुल में तालिबान की सुरक्षा चौकी का इंचार्ज था.


feature-top