अफ़ग़ानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर 10 हज़ार लोग बाहर निकलने के इंतज़ार में - अमेरिका

feature-top
अमेरिका के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान के काबुल पर एयरपोर्ट पर अभी भी 10 हज़ार लोग इकट्ठा हैं और वो देश से बाहर निकलने की कोशिश में हैं. अमेरिकी अधिकारी मेजर जनरल हैंक टेलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अफ़ग़ानिस्तान में उनका ऑपरेशन "ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर केंद्रित" है. उन्होंने कहा कि 42 अमेरिकी सैन्य विमानों ने मंगलवार को 11,200 अमेरिकी और 48 सहयोगी देशों के 7,800 नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकाला. इन विमानों में 37 सी-17 और पाँच सी-130 विमान शामिल रहे. उनके मुताबिक हर 39 मिनट के बाद काबुल एयरपोर्ट से एक विमान ने उड़ान भरी. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर 10 हज़ार लोग बाहर निकाले जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. टेलर ने कहा, "ये इस समय के हालात हैं." उनके मुताबिक देश के बाहर जाने की कोशिश में कई और लोग एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.
feature-top