कवर्धा में राजपरिवार के सदस्य की हत्या

feature-top

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गुरुवार देर रात घर में घुसकर राजपरिवार के सदस्य की हत्या कर दी गई. युवक का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा मिला है. ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. वारदात के बाद सारा सामान खेत में बिखरा मिला है. आशंका है कि चोरी की नीयत से हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि मारा गया युवक राजमाता का भांजा था. मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ नायर राजमाता शशि प्रभा का भांजा लगता था. वह करीब 10 साल से ग्राम इंदौरी में रहकर राजमाता की खेती-बाड़ी से जुड़े काम देखता था. रात को खेत में ही बने फार्म हाउस के कमरे में अकेले रहता था. सुबह जब ग्रामीण खेत में पहुंचे तो फार्म हाउस के कमरे में खून से लथपथ उनका शव पड़ा देखा. इसके बाद राजपरिवार को इसकी सूचना दी गई.

ग्रामीणों की सूचना के बाद राजा योगेश्वर राज सिंह भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि सिर पर गंभीर चोट के निशान है. आशंका है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस को कमरे और खेत में सामान भी बिखरा मिला है। ऐसे में अंदेशा है कि चोरी की नीयत से हत्या की गई. हालांकि, राजपरिवार से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ बोल नहीं रही है.


feature-top