नेता प्रतिपक्ष कौशिक से विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के संग विधायकों के दल की मुलाकात

feature-top

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आनंद नगर स्थित कार्यालय में गुजरात विधानसभा से आये एक प्रतिनिधि मंडल, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में विधायकों के एक दल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य की साझा संस्कृति, लोकजीवन सहित संसदीय कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि आप सबके आगमन से हम सब गौरवांवित हुए हैं। निश्चत ही आप सबकी यह यात्रा हम सबको भी प्रेरित करने वाला होगा। यह दल एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत् गुजरात विधानसभा के 15 सदस्यों का दल 26 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है। इस कार्यक्रम के तहत् विधायकों का दल विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहा है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सभी अतिथियों का स्मृति चिंह देकर सम्मान किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने नेता प्रतिपक्ष कौशिक को सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट किया। इस दौरान विधायक ब्रिजेश मेरजा, जिग्नेश कुमार सेवक, श्रीमती गेनिबेन ठाकोर, ड़ॉ. आशाबेन पटेल, श्रीमती निमिषाबेन सुथार, बाबुभाई पटेल, आनंद भाई चौधरी, राकेश भाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा सहित सचिव डी.एम पटेल, एनएल वणकर, प्रवीण प्रजापति, मनन दवे व विधानसभा के प्रमुख सचिव चंदशेखर गंगराड़े मौजूद थे।


feature-top