अफ़ग़ान पैरालिंपिक खिलाड़ी पहुंचे टोक्यो

feature-top
अफ़ग़ानिस्तान के दो खिलाड़ी इस साल के पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे हैं. एक बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति ने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को बीते सप्ताह काबुल से निकाल कर पेरिस ले जाया गया था. वहां फ्रांसीसी खेल मंत्रालय के ट्रेनिंग सेंटर में दोनों ने खेलों की तैयारी की जिसके बाद उन्हें टोक्यो पहुंचाया गया है. इनमें से एक खिलाड़ी हैं ज़किया ख़ुदादादी जो अफ़ग़ानिस्तान की पहली पैरालिंपियन हैं. ज़किया ताइकोन्डो में हिस्सा लेने वाली हैं. वहीं दूसरे खिलाड़ी का नाम हुसैन रसूली है जो एथलेटिक्स में हिस्सा लेंगे. अफ़ग़ान पैरालिंपिक टीम के प्रमुख एरियन सादिक़ी ने कहा है, "पैरालिंपिक खेल इस सकारात्कमक संदेश को आगे पहुंचाने का सही ज़रिया है कि एकसाथ मिल कर आगे बढ़ना मानवता के हित में है.
feature-top