अफ़ग़ानिस्तान: अमेरिका ने कहा, हम हमले जारी रखेंगे

feature-top

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद वो अफ़ग़ानिस्तान पर हमले जारी रखेंगे.

रविवार को मिडीया से उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति अफ़ग़ानिस्तान में एक नई जंग शुरू नहीं करना चाहते. लेकिन हम अपने कमांडरों से बात करेंगे कि हमारे सैनिकों पर हमला करने वालों से निपटने के लिए उन्हें किस तरह की मदद की ज़रूरत है, ताकि ये सुनिश्चित हो कि आईएसआईएस-के (इस्लामिक स्टेट खुरासान) को तबाह किया जा सके.”

"इसलिए हां, हम उनके पीछे जाएंगे और हमने साप्ताहांत में जिस तरह के अभियान किए हैं, वैसा आगे भी करते रहेंगे. हम दूसरे अभियान के बारे में भी सोचेंगे ताकि उन्हें जंग के मैदान से हटाया जा सके.”

सुलिवन ने कहा कि वो किसी तरह के हमलों के संभावित ख़तरे को भांपने के “बहुत क़रीब पहुंच चुके हैं.”

“हमारे ख़ुफिया विभाग का मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान के आतंकी संगठन वहां से बाहर किसी तरह की गतिविधि करने की क्षमता नहीं रखते, लेकिन हां, वो ये क्षमता विकसित कर सकते हैं.”


feature-top