योगी सरकार का फ़ैसला, कल से खुलेंगे 1 से 5वीं कक्षा के स्कूल

feature-top

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 सितंबर से कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए स्कूल में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम हर रोज़ करना चाहिए.

प्रदेश में कक्षा छह से बारह तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं. बीमारी से उबरने के बाद 74 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. और फिलहाल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 256 है.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब तक सात करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.


feature-top
feature-top