भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, जीडीपी 20.1 फ़ीसदी की दर से बढ़ा

feature-top

भारतीय अर्थव्यवस्था के कोरोना महामारी के दौरान लगे झटके से उबरकर पटरी पर लौटने के संकेत मिल रहे हैं. साल की पहली तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज़ उछाल दर्ज किया गया है.

केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि साल 2021-22 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था 20 फ़ीसदी से ज़्यादा की दर से बढ़ी है.

सांख्यिकी मंत्रालय के हवाले से बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट निगेटिव 24.4 फीसद थी जो एक साल बाद 2021-22 की पहली तिमाही में बढ़कर 20.1 फीसद हो गयी है.

इस साल की पहली तिमाही का ये आंकड़ा उस दौर का है जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भारत के शहरों से लेकर गाँवों में कोहराम जैसी स्थिति थी.दिल्ली समेत कई राज्यों को लॉकडाउन लगाना पड़ा था.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगली तिमाही में इससे बेहतर आंकड़े सामने आने के सकते हैं.


feature-top