आज से पीएनबी की ब्याज़ दर में कटौती

feature-top

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पीएनबी बुधवार से बचत खाते की ब्याज़ दर में बदलाव करने जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक अपने यहां सेविंग अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को एक सितंबर से कम ब्याज़ देगा. एक सितंबर से सेविंग अकाउंट पर ब्याज़ दर घटकर 2.9 फ़ीसदी हो जाएगी. अभी सेविंग अकाउंट में तीन फ़ीसदी ब्याज़ मिलता है.

नई ब्याज़ दर नए नए और पुराने खातों दोनों के लिए रहेगी. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. कई बैंक चेक क्लियर करने के लिए नया नियम लागू करेंगे. रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो सितंबर तक हर शाखा में इमेज आधारित चेक ट्रंकेशन सिस्टम लागू करें. इससे चेक क्लीयर होने की रफ़्तार तेज़ होगी.


feature-top