अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में महिलाएं सड़कों पर उतरीं, राष्ट्रपति भवन के सामने किया प्रदर्शन

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को कुछ महिलाओं ने राष्ट्रपति भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.

कहा जा रहा है कि वे महिलाओं की सरकार में भागेदारी की मांग कर रहीं थीं.

 उनके हाथों में जो परचे थे उनपर लिखा था - एक बहादुर कैबिनेट जिसमें महिलाएं भी मौजूद हों.

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से दुनिया भर में तालिबान के शासन में महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की जा रही है.

लेकिन शुक्रवार को काबुल से जो तस्वीरें आई हैं उनमें महिलाएं काबुल के राष्ट्रपति आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करती हुई दिखीं.

एक अन्य बैनर पर लिखा - महिलाओं का अधिकार, मर्दों से बराबरी.

संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान के शोषण, विशेषत: महिलाओं पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों से जुड़ी भरोसेमंद रिपोर्ट्स को रेखांकित किया है.

इससे पहले जब तालिबान शासन में था तब महिलाओं को पूरे शरीर को ढकने वाला बुरका पहनने के निर्देश थे. इसके साथ ही दस साल से बड़ी लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी थी.

तालिबान का कहना है कि उनका शासन इस्लामी क़ानून यानी शरिया के मुताबिक़ होगा. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि असल में इसका मतलब क्या है.


feature-top