टीएस सिंहदेव के बयान ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी, संकेत JCCJ विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे -टीएस सिंहदेव

feature-top

छत्तीसगढ़ में चल रहे सियासी घमासान के बीच मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान ने प्रदेश मेंराजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ा दी हैं।. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिला पहुंचे सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अभी 70 विधायक हैं, कई और भी बढ़ सकते हैं. वहीं ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस पर सारी बातें हो गई हैं. मंत्री सिंहदेव शनिवार को मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के घर उनके बड़े बेटे इंजीनियर प्रवीण ध्रुव के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे.

इस दौरान उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भी मौजूद रहे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में सभी नेता अपना अपना काम कर रहे हैं,सब अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.वहीं छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है कि डोल रहा है के सवाल पर कहा कि इस पर अब कोई चर्चा बाकी नहीं रह गई है. इसके अलावा राहुल गांधी के दौरे को लेकर मंत्री ने कहा कि कल ही पुनिया जी का फोन आया था उनसे राहुल जी के दौरे को लेकर चर्चा हुई है.अभी दौरा कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.


feature-top