छत्तीसगढ़: धर्मांतरण को लेकर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने पादरी और दो अन्य के साथ थाने में की मारपीट

feature-top

राजधानी रायपुर के एक पुलिस थाने में रविवार को दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के मुद्दे पर एक पादरी और ईसाई संगठन के दो पदाधिकारियों के साथ का मामला सामने आया है। इसके साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने पादरी हरीश साहू पर धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप लगाया जिसके बाद उसके साथ साथ पुरानी बस्ती पुलिस थाने में मारपीट की. साथ ही छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के महासचिव अंकुश बरियेकर और एक अन्य व्यक्ति प्रकाश मसीह के साथ भी मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


feature-top