प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोलेगी भाजयुमो

बेरोजगार चौपाल लगा कर फॉर्म भरवाएंगे भाजयुमो कार्यकर्ता

feature-top

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक सोमवार को आहुत की गयी। बैठक में भाजयुमो की आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गयी और बेरोजगारी के विषय में चौपाल लगा कर बेरोजगारी फॉर्म भरवाने का निर्णय लिया गया साथ ही बेरोजगारी के विषय में 23 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में भाजयुमो के हल्ला बोल आंदोलन के माध्यम से जिला कलेक्टरेट घेराव का निर्णय लिया गाया। बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश प्रभारी व भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सहित भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व शनिवार को भाजयुमो की आगामी कार्ययोजना को लेकर भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय से भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन लेते हुए विस्तृत चर्चा की थी।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि भाजयुमो की आगामी कार्ययोजना की तैयारी को लेकर सभी जिलों को टास्क दिया गया हैं। 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद जी की शिकागो में उद्बोधन की वर्षगांठ हैं जिसे भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी जिलों में दिग्विजय दिवस के रूप में मनायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर बेरोजगारी भत्ता के नाम पर लगातार प्रदेश के युवा छले और ठगे जा रहे हैं भाजयुमो युवाओं के साथ छलावा बर्दास्त नहीं करेगा और इसी लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज बुलंद करने भाजयुमो ने हल्ला बोल कार्यक्रम तय किया हैं। भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि 23 सितंबर को भाजयुमो प्रदेशभर में युवाओं को छलने व ठगने वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा और सभी जिलों में कलेक्टोरेट का घेराव कर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर से 20 सितंबर के मध्य बेरोजगार चौपाल लगा कर प्रदेशभर में सभी मंडलों में गांव गावँ तक शहरों में वार्डों मोहल्लों तक चौपाल के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में बेरोजगारी फार्म भरवा कर युवाओं से भाजयुमो कर्तकर्ता चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे।


feature-top