बिहार : तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

feature-top

तेजस्वी यादव ने केंद्र और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "कृषि प्रधान देश में किसानों की ही बात नहीं सुनी जा रही।सरकार ज़बरदस्ती किसानों का भला करने पर उतारू है तथा अपने दुष्प्रचार तंत्र से किसानों को बदनाम कर काले क़ानूनों के फायदे गिनाना चाहती है। किसान और जवान देश की रीढ़ हैं।अन्नदाताओं के हितों से खिलवाड़ के गम्भीर दुष्परिणाम होंगे। उन्होंने आगे कहा कि "बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है।"


feature-top
feature-top