अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने की अंतरिम सरकार की घोषणा, अखुंद होंगे मुखियाजी

feature-top

तालिबान ने मंगलवार शाम अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम सरकार गठन का एलान किया और बताया कि अफ़ग़ानिस्तान अब 'इस्लामिक अमीरात' है.

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तालिबान के संस्थापकों में से एक मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री होंगे और मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर उप प्रधानमंत्री होंगे. बरादर तालिबान के सह संस्थापक हैं.

मुल्ला अब्दुल सलाम हनफी को भी उप प्रधानमंत्री बनाया गया है


feature-top