कौन हैं मोहम्मद हसन अखुंद?

feature-top

अखुंद तालिबान के संस्थापकों में से एक हैं. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार (1996-2001) के दौरान वो गवर्नर और मंत्री रह चुके हैं.

वो तालिबान के संस्थापक और पूर्व सुप्रीम लीडर मुल्ला उमर के सलाहकार थे.

स्थानिय मीडीया के मुताबिक कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री पद पर उनका चुनाव तालिबान के नेता हबीबुल्लाह अखुंदज़ादा ने किया है.


feature-top