नया जिला बनाने की घोषणा और सूखे की स्थिति समेत कई मसलों को लेकर लिए जा सकते हैं कैबिनेट मे अहम फैसला

feature-top

मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी। ये बैठक कुछ देर बाद शुरू होगी। इसमें सूखे की स्थिति समेत कई मसलों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना की राशि का वितरण किया है। सीएम ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि पशुपालक किसानों, गोठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों के खाते में ट्रांसफर किया है।

 4 नए जिलों के गठन को मिल सकती है मंजूरी बैठक में 15 अगस्त को सीएम द्वारा 4 जिलों के गठन की घोषणा को भी मंजूरी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही यात्री बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंज़ूरी भी दी जा सकती है। जिसके बाद बस संचालक किराए में वृद्धि कर सकेंगे।


feature-top