बदमाश बोले-हम उसूलों वाले हैं... औरतों के जेवर नहीं उतरवाते, लेकिन शोर मचाया तो गोली मार देंगे

feature-top
बरेली के नवाबगंज में बरौर गांव में सीमेंट-सरिया के कारोबारी जलीस अहमद के घर में सोमवार - मंगलवार रात दीवार फांदकर घुसे दर्जन भर डकैत 15 लाख रुपये कैश पांच लाख के जेवर और एक कार लूट ले गए. मंगलवार दोपहर फरीदपुर में हाईवे किनारे एक ढाबे के पास छोड़ी गई कार तो मिल गई मगर डकैतों का कोई सुराग नहीं लगा. सीमेंट-सरिया के अलावा जलीस का आरा मशीन, गुड़ और प्रापर्टी डीलिंग का भी कारोबार है. बहगुल नदी के पुल के पास अपने खेत में बने दोमंजिले मकान के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है. नीचे सरिया-सीमेंट का गोदाम है. जलीस के मुताबिक सोमवार रात करीब 12.30 बजे 12 नकाबपोश बदमाश पीछे की दीवार पर चढ़कर घर में घुस आए घर में सो रहे जलीस, उनकी पत्नी मुन्नी, बेटे जावेद, जुबैद, छोटू और जावेद की पत्नी निशा व बहन हिना को जगाकर पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. बदमाशों ने इसके बाद दो घंटे लूटपाट की और जाते समय जलीस की कार भी ले गए. डायल 112 पर सूचना देने के बाद सुबह आईजी रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक टीम से जांच कराने के साथ जिले की सीमाओं पर चेकिंग शुरू कराई गई।
feature-top