कैबिनेट की बैठक में दूधाधारी ट्रस्ट को नवा रायपुर में 30 एकड़ जमीन देने सहमति बनी

feature-top
कैबिनेट की बैठक में दूधाधारी ट्रस्ट को नवा रायपुर में 30 एकड़ जमीन देने सहमति बनी है। जमीन के एवज में NRDA को 18.68 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश में मिलेट्स मिशन के तहत कोदो, कुटकी रागी के उत्पादन को बढ़ाने भी सहमति बनी है। इसके लिए 177 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
feature-top