9/11 की 20वीं बरसी पर डोनाल्ड ट्रंप हॉलीवुड में करेंगे बॉक्सिंग मैच की कॉमेन्ट्री

feature-top

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस शनिवार एक नई भूमिका में दिखेंगे. वह एक बॉक्सिंग मुक़ाबले की कॉमेन्ट्री करने वाले हैं, जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन इवेंडर होलीफ़ील्ड का मुक़ाबला विटोर बेलफ़ोर्ट से होगा.

ये एक प्रदर्शनी मैच है. इसमें उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी कॉमेन्ट्री में अपने पिता का साथ देंगे.

ट्रंप ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा है, “मैं महान मुक्केबाज़ों और महान मुक़ाबलों को बहुत पसंद करता हूँ. मुझे उम्मीद है कि इस शनिवार ये दोनों देखने को मिलेंगे, जहाँ मैं अपनी बातें आपसे साझा करूँगा. आप इस ख़ास आयोजन को देखने से चूकना नहीं चाहेंगे.''

ये मुक़ाबला फ़्लोरिडा राज्य के हॉलीवुड शहर में हार्ड रॉक होटल एंड कैसिनो में खेला जाएगा.

पहले ये मैच लॉस एंजिल्स में होना था, मगर मुक्केबाज़ ऑस्कर डे ला होया को कोरोना संक्रमण हो गया. उसके बाद 58 वर्षीय इवेंडर होलीफ़ील्ड को मुक़ाबले के लिए तैयार किया गया. 2011 के बाद से ये उनका पहला मुक़ाबला होगा.

डोनाल्ड ट्रंप का बॉक्सिंग से पुराना रिश्ता रहा है. पहले भी वो कई मुक़ाबले आयोजित करवाते रहे हैं, जिनमें ज़्यादातर न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी में उनके अपने ही कैसिनो में हुए हैं.

इस हफ़्ते शनिवार को 11 सितंबर को अमेरिका में हुए हमले की 20वीं बरसी है.


feature-top