चिचोला बॉर्डर कोरोना टेस्ट के नाम से अवैध वसूली, पिडित "प्रशांत कनेटकर" ने babuaa.com को आप बीती बताई

feature-top

चिचोला बॉर्डर पर RTPCR व RAT का डर दिखा का पूलिस द्वारा कि जा रही मनमानी वसूली। हम आप को बता दे कि छत्तीसगढ़ की ओर आने वाले सारे वाहन चालको से टेस्ट करवाने के लिए कहा जाता है और उन्हें 4 से 5 घंटे प्रतीक्षा करनी होगी, टेस्ट रिज़ल्ट जब तक नहीं आएगा तब तक आगे जाने नहीं दिया जाएगा इस तरह के डर दिखाए जाते है, बाद में 100 - 200 रुपए ले के वाहन व चालक को बिना किसी टेस्ट के छोड़ दिया जाता है। इस संबंध मे पिडित प्रशांत कनेटकर ने babuaa.com को बताया ,पिछले 15 दिनो मे मेरे साथ दो बार ये घटना घटित हुई है।

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारो वाहनो का आवागमन होता है।


feature-top