महीनों चले विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अडानी का नाम हटाया गया

feature-top

महीनों चले विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से ‘अडानी एयरपोर्ट’ का टैग हटा लिया गया है। इस एयरपोर्ट का नियंत्रण अडानी समूह के पास जाने से पहले जो नाम वाला बोर्ड था, उसे वापस लगा दिया गया है।

इस मुद्दे को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलराज अल्वा ने शनिवार को बताया कि अडानी समूह ने एयरपोर्ट के कामकाज की जिम्मेदारी संभालने के बाद इसके नाम में ‘अडानी एयरपोर्ट’ शब्द जोड़ दिया था।

हालांकि, सूचना के अधिकार क़ानून के तहत जब जानकारी मांगी गई तो ये पता चला कि एयरपोर्ट के संचालन और रखरखाव के कॉन्ट्रैक्ट में नाम बदलने को लेकर किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं था।

इसके बाद भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण और मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक को इस सिलसिले में कानूनी नोटिस देकर एयरपोर्ट के नाम में ‘अडानी’ टैग जोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था। इसका नतीजा यह निकला कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम को पहले की तरह कर दिया गया। दिलराज अल्वा ने बताया कि उन्होंने मंगलूरू एयरपोर्ट के फेसबुक और ट्विटर दोनों ही जगहों पर बदलाव किए हैं।


feature-top