गाड़ी मालिक उतरे सड़क पर, आरटीओ पर लगाया जबरिया वसूली का आरोप

feature-top

रायगढ़ जिले के समस्त वाहन संचालक जिसमें की टेलर वाहन, डाला बॉडी वाहन, फट्टा टेलर वाहन संचालकों द्वारा आज मोटर साइकिल रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आरटीओ ऑफिस पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और वहां उपस्थित परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल विभागीय अनियमितताओ को बंद करने का स्थानीय जिले भर के वाहन संचालकों ने मांग की.

फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली?

उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि फ़िटनेस के समय मात्र 806 रुपये की रसीद काटी जाती है जो की सरकारी ख़ज़ाने में जमा होता है परंतु गाड़ी मालिक से एजेंटों के माध्यम से 3500 रुपये वसूला जाता है. इस तरह की वसूली बंद हो।

 नये गवर्नर के नाम पर 4500 रुपये की वसूली

 जिन गाड़ियों में पहले से स्पीड गवर्नर लगा है उसे माना जाये तथा नये गवर्नर के नाम पर 4500 रुपये की वसूली तत्काल प्रभाव से बंद की जाये. राज्य सरकार के नियमानुसार परमिट का नवीनीकरण तत्काल तिथि से किया जाये ना की पुरानी तिथि से.


feature-top