राजिम में कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा डूबा

feature-top
राजिम में त्रिवेणी संगम के बीच बना प्रसिद्ध कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पानी से घिर गया है. उसका चबूतरा करीब-करीब डूब चुका है. इसकी वजह से श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना बंद हो गया है.बताया जा रहा है- पिछले तीन-चार सालों में राजिम स्थित महानदी, सोंढुर और पैरी नदियों के पवित्र संगम में ऐसी बाढ़ नहीं आई थी. आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग राजिम पुल पर पहुंचकर संगम में बाढ़ का नजारा देख रहे हैं.
feature-top