कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, कहा- ऐसे नाकाम देश से हमें कोई सीख नहीं चाहिए

feature-top

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल में कश्मीर का मुद्दा उठाने के मसले पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने बुधवार को कहा कि- हमें ऐसे नाकाम देश से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है।

UNHRC के 48वें सेशन में भारत ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि दुनिया में सब जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकियों को सपोर्ट करता है, ट्रेनिंग देता है और फंडिंग और हथियार भी मुहैया कराता है। भारत ने पाकिस्तान के ऑर्गेनाइजेशन फॉर इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) संस्था पर भी आरोप लगाया कि संस्था इस्लामाबाद के मुताबिक चलती है।


feature-top