अनंत चतुर्दशी कल, अनंत सूत्र की पूजा के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

feature-top

रायपुर - 10 दिवसीय गणेश पर्व का समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा. रविवार को सुबह भगवान विष्णु के अनंत रूप एवं अनंत सूत्र की पूजा करके हवन के पश्चात प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. वैसे तो भद्रा काल और पंचक को अशुभ माना जाता है, चूंकि भगवान गणेश प्रथम पूज्य देव हैं, इसलिए गणेश प्रतिमा की स्थापना और अनंत चतुदर्शी के दिन विसर्जन करने में भद्रा,पंचक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार गणेश प्रतिमा के विसर्जन में भद्रा, पंचक का असर नहीं होता.अनंत चतुर्दशी पर सुबह से शाम तक पूजन करके विसर्जन किया जा सकता है. इस साल 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। 20 सितंबर को पूर्णिमा तिथि पर भी विसर्जन किया जा सकता है. 21 सितंबर से द्ध पक्ष का शुभारंभ हो जाएगा इसलिए श्राद्ध पक्ष से पहले प्रतिमा का विसर्जन करें.


feature-top