झारखंड: विसर्जन में शामिल होने गईं 7 लड़कियों की डूबने से मौत

feature-top

झारखंड के लातेहार ज़िले में ‘करम डाल’ का विसर्जन करने गई सात लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. इनमें से छह एक ही परिवार की हैं.

लातेहार के उपायुक्त (डीसी) अबू इमरान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को बताया, "बालूमाथ थाने के बुकरु गाँव में यह हादसा तब हुआ जब 10-20 साल उम्र वर्ग की सातों लड़कियाँ करम पूजा का विसर्जन करने गयी थीं. मैंने इस पूरे मामले की जाँच का ज़िम्मा उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को सौंपा है.

इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि लड़कियों की मौत एक-दूसरे को बचाने के क्रम में हुई.

उन्होंने बताया, "करम डाल के विसर्जन के दौरान ये लड़कियां फिसल कर एक गहरे तालाब में गिर गईं. इनमें से चार लड़कियों की मौत मौके पर ही हो गई. बाकी तीन की मौत अस्पताल में हुई.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ थाना के सामने सड़क जाम कर मृत्तिकाओं के परिजनों के लिए मुआवज़े की माँग की. अधिकारियों के समझाने के बाद यह जाम हटा लिया गया.

लातेहार की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है.


feature-top
feature-top