प्री-कोविड घरेलू उड़ानों में से 85% को ऑपरेट करने की इजाजत

feature-top
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी का फैसला किया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि नई दिल्ली एयरलाइंस अब तक की अनुमति वाले 72.5% के बजाय अपनी प्री-कोविड घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 85% को ऑपरेट कर सकती हैं। फ्लाइट्स 12 अगस्त से अपनी प्री-कोविड घरेलू उड़ानों में से 72.5% को ऑपरेट कर रही हैं। 5 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यह सीमा 65% थी। 1 जून से 5 जुलाई के बीच यह सीमा 50% थी।
feature-top